लेखनी प्रतियोगिता -07-Feb-2022
लाल गुलाब
यूँ नजरे मिली उनसे के
हर वक्त बस उनका ही ख्याल आया।
सोते जागते वो ही एक चेहरा बार बार आया।
अगले दिन भी टकराइ नजर
और वहाँ से भी जवाब आया।
घायल हम ही नहीं वो भी थे।
पागल हम ही नहीं वो भी थे।
तो हमने भेजा खैरियत का खत
कुछ यूँ मेरे खत का जवाब आया
दोस्तो ने देखा और बोला!
आए हाय लिफाफे में एक
गुलाब आया।
तेरे प्यार में दीवाना वो तुझ से
ज्यादा है इसलिए एक गुलाब
लिफाफे में।
और एक खुद तेरे लिए लाया।
By-Rekha mishra
Seema Priyadarshini sahay
08-Feb-2022 01:29 AM
बहुत खूबसूरत
Reply
Rekha mishra
07-Feb-2022 10:55 PM
Thanks
Reply
Miss Lipsa
07-Feb-2022 09:17 PM
Superb
Reply